फतहनगर। युवा भीम आर्मी द्वारा अम्बेडकर की प्रतिमा का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया गया। इसके बाद सभी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाबा साहब अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए गए। इस अवसर पर नितेश पहाड़िया, शिवम यादव हीरावास, एडवोकेट राहुल खटीक, अंकित खटीक, देवेंद्र खटीक, राजू कंडारा, विनोद मीणा, शिवम यादव, साहिल खटीक, योगेश खटीक, रिजवान खान, रोहित खटीक, गोविंद भील, कुणाल यादव, नरेंद्र यादव, रितिक खटीक, करण खटीक, मनीष यादव, हर्ष शर्मा, विशाल खटीक, राहुल बुनकर, राजू भील, विनोद सालवी, रोहित बुनकर, नवीन खटीक, प्रिंस खटीक, राहुल खटीक, योगेश यादव, रोहन मेघवाल,प्रवीण तवर, मनीष खटीक, विकास यादव, रोहित खटीक आदि मौजूद थे।