उदयपुर 17 अप्रेल। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजनार्न्तगत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन करने के लिए प्रथम चरण की निर्धारित अंतिम तिथि 20 अप्रेल रखी गई है। इच्छुक आवेदक एसएसओ पोर्टल से एसजेएमएस एसएमएस एप पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।