उदयपुर, 18 अप्रेल। अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार उदयपुर वृत में 19 अप्रेल को सुबह 11 बजे पटेल सर्किल स्थित विद्युत भवन के सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी ने बताया कि जनसुनवाई में वीसीआर राशि, विद्युत कनेक्शन, पुराने पोल हटाने, विद्युत बिलों में सुधार, विद्युत चोरी, विद्युत बिलों में राहत आदि से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ता अपनी परिवेदनाओं के साथ सुबह 10.45 बजे विद्युत सभागार में पहुंचना सुनिश्चित करें।