फतहनगर। अण्डरपास से सनवाड की ओर मुख्य मार्ग पर करीब 50 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड निर्माण का आज शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों का उपरना द्वारा स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। शुभारंभ अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजुभील, उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम बागला, पालिका के अधिशासी अधिकारी महावीर लाल पाराशर, क्षेत्रीय पार्षद सुनील डांगी, विनोद धर्मावत, गोपाल सोनी, सत्यनारायण अग्रवाल, मुकेश खटीक, रोशन खटीक, जगदीश जाट, गजेन्द्र सिंह रावल, मनीष पालीवाल, रमेश तेली, दिनेश सामर, बाबुलाल उनिया, सुनील वैष्णव श्रीमती रम्भादेवी सोनी, प्रकाश देवडा, विनोद चावडा, शंकर लोहार, महेन्द्रसिंह, अशोक मोर, रामचंद्र मेलाना, जगदीश चंद्र अग्रवाल, शक्ति सिंह, संजय दुग्गड़, भेरु लाल बेरवा, लक्ष्मी लाल सिंघवी सहित अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।