फतहनगर। प्रशासन शहरो के संग अभियान के अन्तर्गत नगरपालिका द्वारा वार्ड 3 के लिए कला भवन सनवाड में कैम्प का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत आम जन के विभिन्न कार्यो को सम्पादित किया गया है। जिसमे 69 क के अन्तर्गत 1 आवेदन प्राप्त हुआ। 4 पटटे का वितरण किया गया एवं साथ ही पालिका के सामान्य कार्यो का सम्पादन कैम्प मे किया गया और महंगाई राहत कैंप के अन्तर्गत 375 लाभार्थियो का पंजीयन किया गया है। आदिनांक तक कुल 1706 लाभार्थियो का महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण किया गया है। कैंप में अधिशाषी अधिकारी महावीर लाल पाराशर, कैप प्रभारी छगनलाल मेघवाल, पार्षद विनोद यादव द्वारा लाभार्थियों को किट का वितरण किया गया।
फतहनगर - सनवाड