मावली। गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक कार्यालय समग्र शिक्षा.मावली परिसर में पक्षियों के पानी हेतु मिट्टी से निर्मित परिण्डे बांध कर पानी से भरा गया।
स्थानीय ब्लॉक कार्यालय में सेवारत भामाशाह संदर्भ शिक्षक संदर्भ व्यक्ति श्री पंकज कुमार द्वारा आमलिया बाग मावली गांव से मिट्टी से निर्मित परिण्डे क्रय कर कार्यालय में उपलब्ध कराये गये। सीबीईओ कार्यालय स्टाफ द्वारा कार्यालय परिसर के पेड़ो की छांया में पेड़ों की शाखाओं पर परिण्डे बांधे गए। कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में परिण्डे बांधने का कार्य सम्पादित किया गया जिसमें एसीबीईओ प्रथम श्री प्रकाश चंद्र चैधरी, संदर्भ व्यक्ति श्री सोहन लाल बुनकर, श्री चुन्नी लाल अहीर, सहायक लेखाधिकारी श्री आशीष कुमावत, कनिष्ठ लिपिक श्री पवन कुमार नागौरी, कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री भगवत प्रसाद बुनकर, महेन्द्र सिंह, स्वाति आमेटा, सहायक कर्मचारी श्रीी रमेश बड़गुर्जर,सरसी बाई आदि उपस्थित रहे।