फतहनगर। मावली विधानसभा क्षैत्र में राज्य सरकार ने बजट घोषणा वर्ष 2023- 24 के तहत 9.90 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक निर्माण व नॉन पेचेबल सडकों के पुर्ननिर्माण की स्वीकृति दी है।
मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि इसमें से 7.80 करोड़ की 17 किलोमीटर मिसिंग लिंक व 2.10 करोड़ की 7 किलोमीटर नॉन पेचेबल सड़कों का पुर्ननिर्माण होगा।
जोशी ने बताया कि सवानिया से उखलियां खेडा वाया राणीखेड़ा 2 किमी के लिये 80 लाख, पीपलिया से खरताणा 4 किमी के लिये 160 लाख, मावली-खेमपुर- ढूंढियां सड़क से इंटाली वाया जोधाणा 3 किमी के लिये 150 लाख, आसना स्कूल से सांगवा मेन रोड़ 2.5 किमी के लिये 125 लाख, बिकरणी से बेरण 2 किमी के लिये 50 लाख व शिवपुरी से करेलों का गुडा 2.5 किमी के लिये 125 लाख रुपये मिसिंग लिंक में व्यय होगें। जोशी ने बताया कि जेवाणा से ढोल्याजी बावजी 2 किमी के लिये 50 लाख, गुडली से खेमली वाया चंदेसरा एक किमी के लिये 75 लाख, घासा से देलवाड़ा सीमा तक 1.5 किमी के लिये 50 लाख व अम्बेरी से मेहरों का गुडा 2.5किमी के लिये 125 लाख रुपये नॉन पेचेबल सड़कों की मरम्मत पर व्यय होगें।
विधायक जोशी ने विभागीय अधिकारियों को स्वीकृति सडकों की निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर कार्य कराने के निर्देश दिये है।