मावली.
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मावली के लिये की कई सारी घोषणाएं.कहा, मावली से है मेरा 40 साल पुराना प्रेम.
मावली के गर्ल्स कॉलेज को पीजी कॉलेज में किया क्रमोन्नत.
मावली को नगरपालिका किया घोषित.
मावली और खेमली को अलग-अलग पंचायत समिति भी बनाया जाएगा.
घासा और इंटाली पीएचसी को सीएचसी भी बनाया.
बागोलिया बांध की डीपीआर बनाने की करी घोषणा.
मावली सीएचसी को उप जिला अस्पताल भी बनाया.