उदयपुर 11 मई। महाराणा भोपाल अस्पताल लगातार अपनी गुणवत्ता में सुधार के लिए अग्रसर है। साथ ही एन ए बी एच एक्रीडिटेशन के लिए सतत तत्पर है जिसके तहत अस्पताल में मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा हैं इसी के तहत हर मरीज को आने पर साफ बेडशीट मिले, वार्ड में साफ-सफाई निरंतर हो बाथरूम साफ हो किसी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं लगे, इस उद्देश्य से धूली चादर अभियान के तहत गुरुवार से पूरे महाराणा भोपाल अस्पताल में नीले रंग की चादरें लगाई गईl अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन ने बताया कि महाराणा भूपाल अस्पताल में 1800 बिस्तर हैं जिन पर सफेद और नीली रंग की चादर बदल बदल कर रोज लगाई जाएगी जिससे अस्पताल की मॉनिटरिंग भी सही तरीके से की जा सकती है। आरएनटी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध इस चिकित्सालय का आउटडोर 6000 से ज्यादा एवं एक समय में करीब 2000 मरीज भर्ती रहते हैं। डॉ सुमन यह भी बताया कि यदि अस्पताल में किसी मरीज को, अभिभावक को सफाई से संबंधित कोई परेशानी है तो हर वार्ड कोरिडोर में लगे गूगल फॉर्म के द्वारा शिकायत या सुझाव भी दे सकते हैं।
—000—