फतहनगर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को नगरपालिका द्वारा वार्ड 7 के लिए तुलसीराम जी की वाटिका सनवाड मे कैम्प का आयोजन किया गया।
अधिशासी अधिकारी महावीरलाल पाराशर के अनुसार आज 69 क, के अन्तर्गत 6 पट्टे का निस्तारण कर वितरण किया गया एवं कृषि भुमि नियमन के अन्तर्गत 1 पट्टे का निस्तारण कर वितरण किया गया। नामान्तरण के अन्तर्गत 3 आवेदन का निस्तारण एवं सबडिवीजन के अन्तर्गत 2 आवेदनों का निस्तारण कर वितरण किया गया। साथ ही पालिका के सामान्य कार्यो का सम्पादन कैम्प मे किया गया और महंगाई राहत कैंप के अन्तर्गत 254 लाभार्थियो का पंजीयन किया गया। आज दिन तक कुल 4391 लाभार्थियो का पंजीयन महंगाई राहत कैम्प में पंजीकरण किया गया है। कैंप में बाबुलाल खटीक (पुर्व प्रधान मावली) एवं अन्य गणमान्य नागरिक, कैप प्रभारी छगन लाल मेघवाल, शैलेन्द्र कुमार आजाद कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा लाभार्थियों को किट एवं पट्टे का वितरण किया गया।
फतहनगर - सनवाड