फतहनगर। प्रधानाचार्य भानसिंह राव ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सनवाड़ में एसीबीईओ मोहम्मद अंसार काजी के मार्गदर्शन में प्रवेश के लिए लाॅटरी निकाली गई।
इस दौरान पीटीए अध्यक्ष पारस तांतेड़, पार्षद रतनलाल खटीक,पीटीए सदस्य गण, अभिभावक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया कि कक्षा नर्सरी में 11, एलकेजी में 10, यूकेजी में 15, कक्षा एक में 5, कक्षा दो में 10, कक्षा तीन में 4, कक्षा चार में 7, कक्षा पांच में 5, कक्षा छः में 7, कक्षा सात में 6, कक्षा आठ में 2, कक्षा नौ में 7 विधार्थियों का चयन किया गया। मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया कि नर्सरी से लेकर कक्षा 9 तक कुल 166 रिक्त सीटों के लिए प्राप्त 127 आवेदनों में से लॉटरी द्वारा 89 विधार्थियों का चयन हुआ।
फतहनगर - सनवाड