भूपालसागर. भूपालसागर ग्राम में एक विवाह समारोह में नव दंपति को आशीर्वाद स्वरुप भेंट की गई राशि गौशाला में प्रदान कर यहां के अग्रवाल परिवार ने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है.
चारभुजा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष, व्यापार मंडल भूपालसागर के अध्यक्ष व भूपालसागर गौशाला के संरक्षक सदस्य विनोद कुमार अग्रवाल ने अपने पुत्र रितिक अग्रवाल संग ऐश्वर्या अग्रवाल के विवाह समारोह प्रीतिभोज में आने वाले खोल के लिफाफों, नगद राशि को भोज के तुरन्त पश्चात श्री गोपाल गौसेवा संस्थान भूपालसागर के सदस्यों को गौसेवा हेतु भेंट कर दी जिसमें 51250/- रुपये प्राप्त हुए।
गौशाला समिति के अध्यक्ष छोगालाल तेली ने अग्रवाल परिवार का इस नई परंपरा के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अग्रवाल परिवार द्वारा इस नई रीति का चलन करने से लोगों को इस पुण्य कार्य की प्रेरणा मिलेगी तथा साथ ही कस्बे मे अनेक प्रबुद्ध जनो ने इस पहल का स्वागत किया ओर बोले कि भविष्य में विवाह कार्यक्रम में से गौग्रास निकलने की परंपरा प्रारम्भ होगी।