फतहनगर। श्री रोकड़िया हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय स्वर्ण कलश आरोहण आयोजन का आगाज शनिवार को प्रातः 9 बजे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ से किया गया। पाठ पाठकों के सहयोग से रविवार प्रातः 7 बजे आरती के साथ पूर्ण हुआ। इसके बाद प्रातः 9 बजे श्री शिव मंदिर पुराना बाजार से स्वर्ण कलश, ध्वजा दण्ड एवं जल कलश शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जो मुख्य बाजार, द्वारिकाधीश मंदिर, मुख्य चैराहा, बस स्टैंड होती हुई रोकड़िया हनुमान मंदिर पर पहुंची जिसमें श्रद्धालुओं ने ढोल की मधुर आवाज के साथ नाचते जयघोष करते हुए भाग लिया। आज यज्ञशाला की परिक्रमा के बाद यजमानों द्वारा मण्डप प्रवेश, स्थापित देवताओँ का पूजन एवं हवन कुंड में आहुतियों के साथ यज्ञ प्रारंभ हुआ। कलश ध्वजादंड का अधिवासन भी प्रारंभ किया गया। सोमवार प्रातः 9.15 बजे स्वर्ण कलश एवं ध्वजा आरोहण के बाद पूर्णाहुति, महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन होगा।
फतहनगर - सनवाड