Home>>उदयपुर>>मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उदयपुर यात्रा, शहर में 5 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
उदयपुर

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उदयपुर यात्रा, शहर में 5 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

उदयपुर, 21 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार 22 मई को उदयपुर दौरे पर रहेंगे। वे सोमवार को दिनभर विभिन्न 5 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 9ः30 बजे हिरण मगरी में आचार्य वर्धमान सागरजी के सानिध्य में आयोजित जैन समाज के सम्मेलन व सुखाड़िया विवि के प्राकृत भवन के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत सुबह 10ः30 बजे हिरण मगरी सेक्टर 4 में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग माप एवं वितरण शिविर का उद्घाटन करेंगे। वे 11 बजे मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम द्वारा नगर निगम सभागार में महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12ः30 बजे गोवर्धन विलास में डेयरी दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। कलक्टर मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री शाम 7ः15 बजे टीआरआई  एवं भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय जनजाति कला महोत्सव का  उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा। मुख्यमंत्री अगले दिन 23 मई की सुबह 9.30 बजे हेलीकॉप्टर से डूंगरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे वहां सुबह 10 बजे पहुंचकर पीठ (सीमलवाड़ा) में जैन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेंगे तथा वहीं सुबह 11 बजे महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री यहां से 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 1 बजे उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के समीप नयागांव पहुंचेंगे। वे नयागांव उपखंड के ग्राम पंचायत सकलाल में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की इस यात्रा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के दृष्टिगत जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने  अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपते हुए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!