अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की फतेहनगर मैन चौराहा वाले श्री शांतिलालजी की धर्मपत्नी, सोहनलाल जी की भाभीजी, सुरेशचंद्र, सत्यनारायण, दिनेश चंद्र के काकीजी ,महेश कुमार, संजय कुमार की बड़ी मम्मी एवं अमित और कृष्णा की नानी जी *श्रीमती पुष्पा देवी* का आकस्मिक स्वर्गवास आज दिनांक *22/05/2023* सोमवार को प्रातः हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज सांय *6.00* बजे निवास स्थान (बस स्टैंड) से मोक्ष धाम फतहनगर के लिए रवाना होगी। शोकाकुल- शांतिलाल,सोहनलाल,सुरेशचंद्र, सत्यनारायण, दिनेशचंद्र, महेश कुमार संजय कुमार एवं समस्त कुल्थिया (सोनी)परिवार फतहनगर।