उदयपुर। भगवान श्री परशुराम सर्व ब्रह्म समाज समिति एवं विप्र फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्व. श्री महन्त मुरली मनोहर जी शरण शास्त्री एवं स्व. श्री भानु कुमार जी शास्त्री की स्मृति में संस्कार शिविर का शुभारंभ प्रातः 7 बजे स्थानीय निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुरजपोल पर हुआ है। उक्त प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन स्थानी निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुरजपोल पर प्रातः 7 से 10.30 तक संचालित होगा।
इस अवसर अवसर पर श्वििर के मुख्य संयोजक पदम कुमार शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए आगामी 15 दिवसीय आयोजित होने वाले संस्कार शिविर पर प्रकाष डाला ।
इस अवसर पर शिविर के मुख्य अतिथि महंत रास बिजारी जी ने की व अध्यक्षता विफा शहर अध्यक्ष मगन जोशी ने की व विशिष्ठ अतिथि लज्जाशंकर नागदा, सुरेश शर्मा, सुभाष नागला, धरणीधर तिवारी थे ।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर शिविर के मुख्य संयोजक पदम कुमार शर्मा ने उपस्थित बंधुओं को ब्रह्म कर्मकाण्ड, ज्योतिष एवं वास्तु के बारे में प्रकाष डालते हुए संपूर्ण कर्मकाण्ड को समझाया गया ।
इस अवसर पर विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने कहा कि – वर्तमान समय में आज की युवा पीढी को उक्त ’ब्रह्म संस्कार शिविर’ सही दिशा निर्देश करने में अपनी अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगें, मैं ब्रह्म समाज के युवाओं को इन शिविरो भाग लेने हेतु निवेदन करता हू एवं ज्यादा से ज्यादा विप्रजन इसमें भाग लेकर इसका लाभ उठावें ।
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए विफा शहर अध्यक्ष ने कहां कि आज की युवा पीढी को एैसे शिविरो में भाग लेकर एवं उसमें पारंगत होने के पश्चात् वह अपने जीवन निर्वाह हेतु आजीविका उर्पाजन भी कर सकते है।
इस अवसर अवसर पर शिविर के मुख्य अतिथि श्री रास बिहारी जी ने उपस्थित शिविरार्थियों को कहां कि यह शिविर स्व. श्री महन्त मुरली मनोहर जी शरण शास्त्री एवं स्व. श्री भानु कुमार जी शास्त्री की स्मृति में की स्मृति में लगाया जा रहा है मैं ब्रह्म समाज के समस्त विप्र बंधुओं को व विशेषकर युवाओं को इस शिविर में लाभ उठाने हेतु निवेदन करता हूं ।
समारोह के अंत में शिविर के मुख्य संयोजक पदम कुमार शर्मा ने 15 दिवसीय श्वििर पाठ्यक्रम कार्यक्रम की रूपरेखा बताई व प्रथम दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें करीब 60 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। इस अवसर परएवं अन्त में धन्यवाद की रस्म श्री हरिनारायण सुखवाल ने अदा की ।
Home>>उदयपुर>>स्व. श्री महन्त मुरली मनोहर जी शरण शास्त्री एवं स्व. श्री भानु कुमार जी शास्त्री की स्मृति में संस्कार शिविर का शुभारंभ
उदयपुर