फतहनगर। प्रताप जयन्ती पर आज निकली शोभायात्रा का जहां रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया वहीं नगर कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी यहां के मुख्य चैराहे पर फूल बरसाए।
शोभायात्रा हिमाड़िया बावजी से होते हुए जैसे ही मैन चैराहे पर पहुंची ड्रोन के जरिए एवं कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में फूल लेकर शोभायात्रा में शामिल लोगों का फूल बरसा कर एवं उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष शैलेश पालीवाल,फतहनगर मंडल अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, देहात जिला युवा अध्यक्ष रौनक गर्ग,यूथ अध्यक्ष नितेश पुरी गोस्वामी, पार्षद नारायण मोर, सुनील मूंदड़ा, मनीष पालीवाल, विद्याशंकर चनाल, हेमंत गोयल, रतनलाल मीणा, साहिल खटीक, निर्मल पाराशर, रतनलाल कुमावत, मनीष बंसल, ओमप्रकाश प्रजापत, मदन प्रजापत, भंवर जीनगर एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
फतहनगर - सनवाड