फतहनगर। एजुकेट गर्ल्स के भींडर ब्लॉक में घासा कलस्टर के गांव विजनवास ( छापरा) में एजुकेट गर्ल्स द्वारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें अनामांकित और ड्रॉप आउट बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने और नामांकन हेतु आवश्यक दस्तावेज बनवाने के लिए चर्चा की गई।
कार्यक्रम में शामिल हुए सरपंच भेरूसिंह ने कहा कि जिन बच्चों के नामांकन हेतु आवश्यक दस्तावेज नहीं है, उसे बनवाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। गांव के सदस्यों से अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कहा। मीटिंग के दौरान टीम बालिका से कमलेश ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर दलपत चारण, समर सिंह, फील्ड कोऑर्डिनेटर जीवनपुरी, चंदन सिंह, गिरधारी रेबारी, उमेश शर्मा, प्रोग्राम सहायक बृजेश दाधीच अन्य सामुदायिक सहयोगी सोहन का सहयोग मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यालय से चंद्रमोहन का सराहनीय सहयोग रहा।