उदयपुर । भगवान श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज एवं विप्र फाऊण्डेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुरजपोल में श्री महन्त मुरली मनोहर शरण शास्त्री व श्री भानुकुमार जी शास्त्री स्मृति मे 15 दिवसीय ’ब्रह्म संस्कार शिविर’ का आयोजन सफलता पूर्वक मुख्य संयोजक पदम कुमार शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है।
इस अवसर पर विफा जोन1ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि ब्रह्म कर्म संस्कार शिविर में आज लगभग 110 शिविरार्थी उपस्थित हुए । आज आचार्य श्री भगवती शंकर जी व्यास ने नव ग्रह पूजा और ग्रहों की शांति हेतु हवन की विधित समझा कर दो घण्टे तक यज्ञशाला में हवन करना सिखाया । डाॅ. रचना जोशी ने योगेश्वर कृष्ण तथा ध्यान येग पर विचार किये । आचार्य श्री कुलदीप द्विवेदी ने वास्तुशास्त्र का अध्ययन कराया ।