Home>>मावली>>अजमीढ़ कप क्रिकेट प्रतियोगिता का कानोड़ ने जीता खिताब
मावली

अजमीढ़ कप क्रिकेट प्रतियोगिता का कानोड़ ने जीता खिताब

फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली गांव में मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्वर्णकार समाज की 12 टीमों ने भाग लिया। खिताबी भिड़न्त कानोड़ तथा उदयपुर के बीच रही जिसमें कानोड़ विजेता रहा। विजेता टीम को ट्रॉफी,प्रमाण पत्र व 11000 नकद प्रोत्साहन राशि तथा उप विजेता उदयपुर की टीम को ट्रॉफी,प्रमाण पत्र व 5100 नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बोलर,बेस्ट रनर,एम्पायर, ऑनलाइन स्कोरर एवं प्रत्येक भाग लेने वाले खिलाडी को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए देहात के युवा अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि इस आयोजन में वल्लभनगर व मावली देहात के स्वर्णकार समाज ने एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से समाज जनो ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य् अतिथि मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, फतेहनगर समाज संरक्षक एवं् भाजपा देहात् जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल सोनी, मावली-वल्लभनगर्र संरक्षक रामचंद्र सोनी, समाजसेवी हरखलाल, समाज के अध्यक्ष ऊंकार सोनी, युवा देहात अध्यक्ष मुकेश सोनी, खेल प्रभारी कमलेश सोनी,संयोजक पारस सोनी, वरिष्ठ संयोजक शिवप्रसाद ,चित्तोड़ जिलाध्यक्ष घनश्याम,चित्तोड़ युवा अध्यक्ष विकास,बड़ी सादड़ी युवा अध्यक्ष बाल किशन, युवा कवि राहुल सोनी, उपाध्यक्ष जवाहर लाल,गणेश,फतहनगर युवा अध्यक्ष विकास सोनी, स्वर्णकार सेवा समिति संभाग अध्यक्ष मंजू सोनी, भिंडर से समाज सेवी सुभाष, उदयपुर नवयुवक मंडल अध्यक्ष किशन सोनी,नवयुवक मंडल महासचिव अशोक सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी जाशमा, प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्यनारायण सोनी,, आसावरा माता ट्रस्ट अध्यक्ष कैलाश सोनी, ,फतहनगर पूर्व उपाध्यक्ष भंवर सोनी,कानोड़ अध्यक्ष गुलाब सोनी, सलुम्बर ग्रामीण अध्यक्ष् केलाश,कोषाध्यक्ष् राधाकिशन,महामंत्री लक्ष्मण,समाज सेवी कांतिलाल ,स्वर्णकार सेवा समिति संभाग अध्यक्ष रामकिशन कुचोरिया, केलाश सोनी, आसावरा माता जी कोषाध्यक्ष गोवर्धन खज्वानिया, मावली अध्यक्ष ओम प्रकाश दसानिया,सचिव युगल किशोर, मावली वल्लभनगर देहात् महिला अध्य्क्ष् श्रीमती ललिता सोनी,सी आर कमला शंकर मेनारिय सहित अन्य समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!