Home>>उदयपुर>>मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड पर चिकित्सा विभाग
उदयपुर

मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड पर चिकित्सा विभाग

उदयपुर, 30 मई। जिले में मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शंकरलाल बामणिया ने मंगलवार को खण्ड की प्रसाविकाओं तथा चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली व मौसमी बीमारियों के प्रति सजग रहने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी को अपने संस्थान पर एमएलओ, टेेेेमिफोस, गम्बुशिया मछली तथा पायरेथ्रम की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पाबंद किया और नियमित रिपोर्टिंग के निर्देश दिए।
एपिडमियोलोजिस्ट डॉ.सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि रिपोर्टिग के अभाव में समय पर रोकथाम कार्यवाही किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है एवं बीमारी के फैलने की संभावना बढ़ जाती हैं। डॉ.प्रणव भावसार ने गैर संचारी रोगों से बचाव एवं उपचार के साथ प्रत्येक रविवार को सुखा दिवस मनाने व अपने-अपने घरों में कूलर, टंकियों, परिण्डे, फ्रिज ट्रे, फूलदान आदि को साफ रखने की जानकारी दी और छत पर रखे कबाड़ को हटाने तथा घरों के आसपास भी पानी एकत्र नही होने देने की बात कही। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने सभी प्रसाविकाओं को आपने क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच व नियमित टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव बढाने पर भी जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!