फतहनगर. सनवाड़ रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से रात्रि को शिक्षक फतेह लाल यादव की टवेरा गाड़ी अज्ञात चोर ले गए.
यादव ने बताया कि वह रात्रि करीब 10:00 बजे नीमच से आया था. रात्रि को सोकर सुबह जब उठे तब गाड़ी गायब मिली. 2010 मॉडल टवेरा गाड़ी जिसका रंग चेरी चेरी रेड है, इस गाड़ी का नंबर 27 यू ए 3986 है. जिसे भी दिखे गाड़ी मालिक फतेह लाल यादव के चल दूरभाष नंबर 9460574061 पर जानकारी दें.