फतहनगर। भीषण गर्मी के दौर में फुटपाथ पर बैठकर अपना व्यवसाय करने वाले एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को महावीर इंटरनेशनल फतहनगर शाखा की ओर से छातों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम सनवाड़ हाइवे चैकड़ी चैराहा पर आयोजित किया गया।
छाता वितरण के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल फतहनगर शाखा के अभिषेक भंडारी, विशाल सामोता, ऋषभ सेठिया, नरेश मंडोवरा एवं महावीर हिंगड़ उपस्थित थे।