उदयपुर, 01 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविरों में सर्वत्र उत्साह उमड़ रहा है। जनजाति अंचल में लोग उत्साह के साथ कतारबद्ध होकर मुख्यमंत्री द्वारा दी जा रही महंगाई से राहत की सौगातों का लाभ ले रहे।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व में टीम उदयपुर इस अभियान में बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगातार सेवा कार्य में जुटी हुई है। जिला कलक्टर मीणा स्वयं विभिन्न शिविर स्थलों पर पहुंच प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहे है। इसी कड़ी में गुरुवार को कलक्टर मीणा गिर्वा के लकड़वास गांव पहुंचे और आयोजित महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग शिविर का जायजा लेते हुए लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने शिविर स्थल पर लगी विभिन्न विभागीय स्टॉल्स का जायजा लेते हुए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि आपको घर बैठे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है, ऐसे में सभी जागरूक होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं। इस दौरान कलक्टर ने पात्रजनों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। कलक्टर ने शिविर स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आने वाले हर पात्र लाभार्थी को पूर्ण सुविधा के साथ लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार सुरेश नाहर सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
–000-