अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा, प्रवेशिका परीक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार 02 जून को दोपहर 1.00 बजे घोषित किया जायेगा। बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि माननीय शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं माननीय शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन में परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे।
उन्होंने बताया कि माध्यमिक व व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 300 तथा प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा ।