भारतीय लोकथाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शित होगें *
- उदयपुर, 4 जून। उदयपुर निवासी युवा चित्रकार सौरभ शर्मा की भारतीय लोककथाओं पर आधारित चित्रों की एकल प्रदर्शनी “केणी” इंग्लैंड के बोर्नमाऊथ शहर की आर्ट्स यूनिवर्सिटी की बम्फ गैलरी में 5 से 9 जून तक आयोजित होगी।
चित्रकार सौरभ ने भारतीय लोककथाओं पर आधारित चित्र बनाये है, वहीं पत्थरों से निर्मित रंगों का उपयोग कर चावल व अन्य वस्तुओं पर सुक्ष्म चित्र उंकेरे है। प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति, मेवाड़ी जनजीवन, गवरी नृत्य व सामाजिक समरसता जैसी विषयों से सम्बन्धित चित्र प्रदर्शित होगें। ज्ञातव्य है कि उदयपुर निवासी सौरभ वर्तमान में इंग्लैण्ड में फाईन आर्ट्स में स्नातकोत्तर अध्ययन कर रहे है।