फतहनगर। नगर से मक्का-मदीने के लिए पवित्र यात्रा हज के लिए यात्रियों को विदा किया गया।
व्यवसायी मोहम्मद अय्यूब एवं पत्नी हज की पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर समस्त मुस्लिम समुदाय ने इनको जुलूस के रूप में स्टेशन तक नात और कव्वालियों के साथ पहुँचाया। रास्ते में नगर के कई गणमान्य लोगों और व्यापारियों ने फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया। हाजियों ने बताया कि वहाँ मुल्क की तरक्की, खुशहाली ओर भाईचारे की दुआ करेंगे। सभी लोगों का हाजियों ने आभार व्यक्त किया।