फतहनगर। नगर के जिनियस कोचिंग क्लासेज के कक्षा 8,10 एवं 12वीं में उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों का आज समारोहपूर्वक सम्मान किया गया।
कोचिंग डायरेक्टर शेषमल(सोनू) जैन ने बताया कि कोचिंग के छात्र कर्तिकेश कुमार चौधरी ने 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वसीम सर ने बताया कि कोचिंग के कक्षा 8,10 व 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। संक्षिप्त समारोह में मुख्य अतिथि राजेश गर्ग का मार्गदर्शन भी मिला।
फतहनगर - सनवाड