उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन राजस्थान प्रदेश जोन-1-ए के अध्यक्ष श्री के.के.शर्मा के निर्देशानुसार शहर जिलाध्यक्ष मगन जोशी की अनुशंषा पर विप्र फाउण्डेशन उदयपुर शहर में श्री राजेन्द्र सनाढ्य, श्री निलेश चैबीसा, श्री इन्दुशेखर व्यास, डाॅ. सत्यभूषण नागर, श्री ओमप्रकाश मेनारिया, श्री ओमप्रकाश सुखवाल, श्री रविशंकर मेहता, एडवोकेट श्री लोकेश त्रिवेदी, श्री सुरेश मेहता को सचिव मनोनीत किया है।
इस अवसर पर के.के.शर्मा ने सचिव को नियुक्ति देते हुए कहा कि विप्र फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही समाज हित के कार्यकलापो को ज्यादा से ज्यादा ब्रह्म समाज में बतावें व उन्हें लाभान्वित कराने का प्रयास करेगें जिससे ब्रह्म समाज में एकता, सामाजिक समरसता स्थापित हो सकें साथ ही विप्र फाउण्डेशन के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर ब्रह्म संगठन को मजबुति प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें।