फतहनगर. विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन विद्यालय फतेहनगर में जिले के सात दिवसीय नवीन आचार्य एवं आधारभूत प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन के बौद्धिक सत्र में विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री माननीय श्री शिवप्रसाद जी ने बालको का सर्वांगीण विकास कैसे हो इस विषय पर भाईसाहब का मार्गदर्शन मिला । भाईसाहब ने बताया कि पंच महाकोषः के विकास से बालको का सर्वांगीण विकास होता है व विस्तृत रूप से सभी आचार्यो को इस बारे में बताया।
भाईसाहब ने अगले सत्र चर्चा सत्र में विद्या भारती के आयाम के बारे में आचार्य दीदी से चर्चा की साथ ही विद्या भारती संस्थान के अध्यक्ष श्रीमान गेहरी लाल जी , मंत्री श्रीमान कमलेश जी शर्मा विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव श्रीमान ओम प्रकाश जी सुखवाल उपस्थित थे। पूरे दिन भर वर्ग के अलग अलग विषयो अनुसार सत्र चले। चर्चा सत्र में आचार्य दैनंदिनी ,छात्र दैनंदिनी ,तकनीकी उनयन ,आधारभूत विषयो में संगीत, योग, नैतिक एवम आध्यात्मिक ,शारीरिक ,शिशुवाटिका एवम नवीन आचार्यो का प्रक्षिक्षण वर्ग रहा।