Home>>फतहनगर - सनवाड>>मुख्यमंत्री आज उदयपुर में, खेमराज कटारा की मूर्ति का करेंगे अनावरण
फतहनगर - सनवाड

मुख्यमंत्री आज उदयपुर में, खेमराज कटारा की मूर्ति का करेंगे अनावरण

उदयपुर । मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार को जिले की यात्रा पर रहेंगे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अपराह्न 3 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। यहां वे शाम 5 बजे स्वर्गीय खेमराज कटारा राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय हिरणमगरी में स्वर्गीय श्री खेमराज कटारा की मूर्ति का अनावरण करेंगे। जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।

प्रभारी मंत्री जाट भी आज उदयपुर में मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत:
जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट सोमवार दोपहर 1 बजे भीलवाड़ा से प्रस्थान कर 3 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। यहां वे माननीय मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। जिला कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री के भ्रमण के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इधर

आगामी चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक भी आज होगी !

आगामी चुनाव के दौरान संपादित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की प्रभावी निगरानी के लिए जिला स्तर पर नियुक्त अधिकारियों की बैठक सोमवार सुबह 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में आयोजित होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ पी बुनकर ने संबंधित अधिकारियों को समय से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्वाचन संबंधी कार्यों तथा दायित्वों को लेकर चर्चा की जाएगी एवं दायित्व सौंपे जाएंगे।

—-000—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!