उदयपुर, 12 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 22 मई को उदयपुर यात्रा के दौरान नारायण सेवा संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की छवि की आकर्षक रंगोली बनाने वाली संस्थान की विशेष योग्यजन महिला चित्रकार श्रीमती जया एकनाथ को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्कूटी भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा को विशेष योग्यजनों के उपयोग में आने वाले तीन पहिया स्कूटी जया को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये थे।
जिला कलक्टर के विशेष प्रयास से सीएसआर अंतर्गत सोमवार को जया को लगभग 91 हजार रुपये की निःशुल्क स्कूटी कलक्ट्रेट परिसर में उपलब्ध करवाई। जिला कलक्टर के हाथों स्कूटी की चाबी प्राप्त कर महिला चित्रकार श्रीमती जया एकनाथ काफी प्रफुल्लित नजर आई एवं कहा कि पिछले तीन वर्षों से वह इसके लिए प्रयास कर रही थी लेकिन माननीय मुख्यमंत्री ने विशाल हृदय भाव दिखाते हुए उसे उपकृत किया है। इसके लिये जया ने मुख्यमंत्री एवं जिला कलक्टर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का आभार जताया। इस अवसर पर समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य डॉ. दिव्यानी कटारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह राणावत, सहायक निदेशक के.के. चन्द्रवंशी उपस्थित थे।
Home>>उदयपुर>>मुख्यमंत्री छवि की आकर्षक रंगोली बनाने वाली जया को मिली स्कूटी, कलक्टर ने सौंपी स्कूटी की चाबी
उदयपुर