उदयपुर, 12 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार की शाम हेलीकॉप्टर से उदयपुर पहुंचे। उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग स्थित हेलीपैड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। इस अवसर पर राजस्व मंत्री रामलाल जाट, वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, समाजसेवी दिनेश खोडनिया, लालसिंह झाला, पंकज कुमार शर्मा, पीयूष कच्छावा, सुरेश सुथार, दिनेश श्रीमाली, डॉ. दिव्यानी कटारा आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री की अगवानी के दौरान संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।