फतहनगर। 87.2 बीघा में वर्षों से पट्टों का इंतजार आखिर सोमवार को उस वक्त समाप्त हुआ जब जनप्रनिधियों के हाथों लोगों को निःशुल्क पट्टे देने की शुरूआत की गयी।
समारोह का आयोजन नगर पालिका परिसर में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक धर्मनारायण जोशी तथा पूर्व विधायक व प्रधान पुष्करलाल डांगी थे। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील ने की जबकि विधानसभा प्रभारी दिनेश कावड़िया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,कांग्रेस नगर अध्यक्ष धर्मेश चपलोत,व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार, भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश खटीक, कल्याणसिंह पोखरना बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे। पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,मनोहरलाल त्रिपाठी एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी ने 87 बीघा के मामले की पूरी जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से पट्टे दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान दिनेश कावड़िया द्वारा पालिका क्षेत्र के विकास के लिए सभी से मिलकर प्रयास की बात रखे जाने पर भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वे इस मामले को राजनीति से परे रखते हुए विकास का प्रयास करेंगे। 87 बीघा के मामले में पालिका के पार्षदों की सकारात्मक भूमिका एवं प्रयासों पर सभी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्षद शांतिलाल चण्डालिया,नरेश जाट,विनोद यादव,विनोद धर्मावत,गजेन्द्रसिंह रावल,शिव कुमार शर्मा, सोहनलाल खटीक,श्रीमती हेमलता देवड़ा,श्रीमती हमीदा बानु, मनीष पालीवाल,दीपमाला चावड़ा,श्रीमती शहनाज शैख,श्रीमती लाली बैरवा,मुकेश आचार्य, विद्याशंकर चनाल, श्रीमती रेहाना बानू समेत अन्य पार्षदों का स्वागत किया गया। तकनीकी रूप से इस मामले में पूरा सहयोग करने पर जन प्रतिनिधियों ने अधिशासी अधिकारी महावीरलाल पाराशर का भी आभार व्यक्त किया।
गद् गद् हो गए पट्टे पाकरः आज के कार्यक्रम में 33 जनों को 87.2 बीघा में निःशुल्क पट्टे प्रदान किए गए। पट्टे पाने वाले सभी लाभार्थियों का विधायक,प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों सरोपा,दुपट्टा एवं तिलक द्वारा स्वागत कर आयोजन को यादगार बनाया गया। सभी लाभार्थी पट्टे पाकर गद् गद् हो गए। पालिका उपाध्यक्ष सेठिया ने कहा कि अब 87.2 बीघा के पट्टे देने की शुरूआत हो गयी है। सभी को पट्टे मिलेंगे। यदि किसी ने अब तक फाइल जमा नहीं करवाई है तो वह फाइल जमा करवाकर पट्टा प्राप्त कर लें।
समारोह में भाजपा महिला मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष श्रीमती रितु अग्रवाल, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मन्नालाल लावटी,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष थावरचंद बापना,पार्षद प्रतिनिधि विनोद चावड़ा,प्रकाश देवड़ा,भैरूलाल बैरवा,रमेश तेली, भाजपा मण्डल महामंत्री रोशनलाल खटीक,रामचन्द्र मेहलाना,बाबुलाल उनिया, मांगीलाल सांखला,घनश्याम मंगल,पूर्व पार्षद विजयप्रकाश विप्लवी,बद्रीलाल सोनी सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। संचालन उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया ने किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फतहनगर में 87. 2 बिघा में पट्टे पाकर लोगों ने खुशी व्यक्त की, विधायक जोशी व प्रधान डांगी का जताया आभार, 33 को मिले नि:शुल्क पट्टे
फतहनगर - सनवाड