Home>>उदयपुर>>बिपरजॉय तूफान : जिला प्रशासन ने आमजन को चेताया, सतर्क रहने व सावधानी बरतने का किया आह्वान
उदयपुर

बिपरजॉय तूफान : जिला प्रशासन ने आमजन को चेताया, सतर्क रहने व सावधानी बरतने का किया आह्वान

उदयपुर, 14 जून। हाल ही में अरब सागर से उठे तूफान बिफरजॉय के राजस्थान में प्रवेश को देखते हुए उदयपुर जिला प्रशासन ने जिलेवासियों के नाम अपील जारी कर एहतियात बरतने के निर्देश दिए है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर द्वारा जारी विडियो अपील में  उदयपुर वासियों को सतर्क रहने व सावधानी बरतने का आह्वान किया है। बुनकर ने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अरब सागर के गुजरात के रास्ते होते बिफरजॉय राजस्थान में प्रवेश करेगा। इसके तहत 15 को दोपहर बाद तेज बारिश होने की संभावना है और 16 व 17 को तेज आंधी व हवाएं चलेगी और साथ में बारिश होगी। इस स्थिति को देखते हुए आमजन को सतर्क रहने, टीन शेड व पेड़ पौधों से दूर रहने, अस्थाई स्ट्रक्चर में रहने वाले, लटकते तारों, क्षतिग्रस्त पोल, स्ट्रक्चर आदि से दूर रहने के साथ ही सावधानी बरतने को कहा है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आपात स्थिति में किसी भी प्रकार की सहायता एवं सूचनाओं के संबंध में जिला स्तरीय पर स्थापित आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0294-2414620 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!