Home>>उदयपुर>>मुख्यमंत्री से वार्ड नं. 62 आयड में सेटेलाईट हाॅस्पिटल बनवाने की मांग
उदयपुर

मुख्यमंत्री से वार्ड नं. 62 आयड में सेटेलाईट हाॅस्पिटल बनवाने की मांग

उदयपुर। क्षैत्रीय पार्षद हितान्शी शर्मा ने वार्ड नं. 62 में राजस्थान के मुख्यमंत्री से वार्ड नं. 62 में भूखण्ड संख्या 7 एवं 8 शबरी काॅलोनी जो कि लगभग 14000 वर्गफीट भूमि पर सेटेलाईट हाॅस्पिटल बनवाने की मांग की गई।
हितान्शी शर्मा ने बताया कि आयड शहर का सबसे पुराना घनी आबादी वाला क्षैत्र है जहां पर शहर की शोभागपुरा, मादडी इण्डस्ट्रीयल एरिया, प्रतापनगर, ढींकली, सुन्दरवास, खेमपुरा, अशोक नगर एवं इनके अलावा कई छोटी बडी पोश आवासीय काॅलोनियां विकसित हुई है जहां पर लगभग 1,00,000 से ज्यादा की आबादी निवासरत है। उदयपुर शहर में एम.बी. हाॅस्पिटल के अलावा दो सेटेलाईट चिकित्सालय हिरण मगरी में खेमराज कटारा एवं अम्बामाता में सुन्दरसिंह भण्डारी राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय संचालित है, किन्तु शहर की बढती हुई आबादी एवं भविष्य को देखते हुए शहर में दो ओर सेटेलाईट की आवश्यकता है जिसमें उक्त आयड स्थित भूखण्ड संख्या 7 एवं 8 जो कि 14000 वर्गफीट भूमि पर हिरण मगरी एवं अम्बामाता सेटेलाईट चिकित्सालय की तर्ज पर यहां पर राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय बनता है तो एम.बी. चिकित्सालय में दिन प्रतिदिन आने वाले मरीजो का दबाव कम हो सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को उक्त पत्रावली पेश कर इस पर शीघ्र कार्यवाही करने के आदेश प्रदान किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!