Home>>उदयपुर>>भीण्डर में शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक आयोजित,संगठन हित में शिक्षक सदैव तत्पर रहेंः डा.ऋषिन चैबीसा
उदयपुर

भीण्डर में शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक आयोजित,संगठन हित में शिक्षक सदैव तत्पर रहेंः डा.ऋषिन चैबीसा

भींडर 15 जून राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा भीण्डर व कानोड की संयुक्त बैठक का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम भीण्डर (चांदपोल बाहर) पर किया गया।
बैठक की अध्यक्षता उपशाखा भीण्डर अध्यक्ष मदन चैबीसा ने की जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डा ॠषिन चैबीसा, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश वया, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह झाला, जिला सभाध्यक्ष ओम प्रकाश चैबीसा, जिला मंत्री चन्दनमल बागड़ी, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र शेखर परसाई, पुरुषोत्तम दवे, पूर्व प्रधानाचार्य किशन लाल व्यास, पूर्व सभाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सुथार, प्रमुख समाजसेवी कैलाश मन्दावत, प्रधानाचार्य अशोक जोशी, उपशाखा कानोड अध्यक्ष औकार सिंह राणावत आदि थे।
बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष डा ॠषिन चैबीसा ने शिक्षकों को संगठन हित में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया साथ ही संगठन द्वारा शिक्षा, शिक्षक व शिक्षार्थी हित किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी एवं आगामी दिवसों में सदस्यता अभियान व अन्य कार्यक्रमों में सभी का सहयोग रहे ऐसा आग्रह किया साथ ही सरकार से शिक्षकों द्वारा बी एल ओ सहित सभी गैर शैक्षिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने , उदयपुर में तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी डीपीसी, वेतन विसंगति निराकरण आदि की मांग की। बैठक में उपस्थित शिक्षकों की ओर से गिरिश चैबीसा व रामचन्द्र मौर्य ने शिक्षकों की लम्बित समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा व इनके निराकरण की मांग की।
बैठक में क्षैत्रीय संगठन मन्त्री सतीश आमेटा, सभाध्यक्ष गणपत मेनारिया प्रेमसुख सामरिया, कोषाध्यक्ष मनोज मुणेत, पवन चैबीसा जगदीश गोठड बंशी लाल रेगर, तेजशंकर चैबीसा,रामेश्वर राव राकेश सामरिया,दशरथसिंह शक्तावत सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
अध्यक्षीय उद्बोधन उपशाखा भीण्डर अध्यक्ष मदन चैबीसा ने दिया व आभार उपशाखा कानोड अध्यक्ष ओंकार सिंह राणावत ने दिया। बैठक का संचालन उपशाखा मन्त्री ललित सोमानी ने किया। बैठक के उपरांत सभी ने स्नेह भोज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!