
फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में बीती रात्रि को चोरी हो गयी। नकाबपोश चोर यहां गजानंदजी का चांदी का सिंहासन ही उखाड़ ले गए।वहां लगे सी.सी.केमरे में पांच चोर आए हैं जिनमें से 4 के पास लट्ठ एवं एक के पास पत्थर दिखाई दे रहे थे। गुल्लक का ताला तोड़ा तथा राशि निकाल ली। बताया गया कि इस मंदिर पर यह सातवीं बार चोरी की वारदात हुई है।