फतहनगर। बिफर जॉय गुजरात में तबाही मचा रहा है। यह बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर के बोर्डर इलाकों से राजस्थान में प्रविष्ठ होने वाला है। बिपर जॉय की यहाँ भी आहट शुरू हो गयी है। फतहनगर क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम ने पलटा खाया तथा बादलों से आसमान ढक गया है। तेज हवाएं चलने लगी है। हल्की बूंदा बांदी भी होने लगी है।