उदयपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के एडीजे एवं सचिव कुलदीप शर्मा के आदेश से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में एकत्र पुरानी सामग्री को लवीना विकास सेवा संस्थान के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा अति पिछड़े जनजाति क्षेत्र कोटड़ा व झाड़ोल के हर गरीब व जरूरतमंद तक स्वयं के वाहन से पुराने कपड़े,जूते, स्टेशनरी, टिफिन, बोटल, साड़ियां व चद्दरें पहुचाएं जा रहे है। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने बताया कि इन सामग्री को पाकर जनजाति लोगों के चेहरे खिल उठे है। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि जनजाति समाज के लिए यह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का सराहनीय प्रयास है।