Home>>फतहनगर - सनवाड>>स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में 11 वीं विज्ञान वर्ग में प्रवेश शुरू
फतहनगर - सनवाड

स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में 11 वीं विज्ञान वर्ग में प्रवेश शुरू

मावली। स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल मावली में सत्र 2023-24 हेतु कक्षा ग्यारहवीं की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सीबीएसई से सम्बन्ध अंग्रेजी माध्यम के मॉडल स्कूल में गणित एवं जीव विज्ञान संकाय संचालित है। मावली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता से प्रवेश देने के पश्चात सीटें रिक्त रहने पर शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को नियमानुसार प्रवेश दिया जायेगा। 80 सीटों में से 36 बालकों एवं 44 बालिकाओं हेतु आरक्षित हैं। सीटों की संख्या में विभागीय नियमानुसार कमी या वृद्धि की जा सकती है। प्रवेश फार्म विद्यालय से प्रातः 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेश पंजीयन आवेदन पत्र 22 जून तक जमा होंगे । जिला स्तरीय प्रवेश समिति के अनुमोदन के बाद जून को अंतिम सप्ताह प्रवेश सूची जारी कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी। प्रवेश संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी श्री हितेश कुमार टेलर एव्ं चंद्रशेखर चौधरी से संपर्क कर सकते है। संपर्क सूत्र:7665800277,9468661979,9413664783

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!