रथ खींचकर ठाकुर जी को कराएंगे नगर भ्रमण.
चित्तौड़गढ़। मीरा मार्केट स्थित इस्कॉन मंदिर द्वारा 24 जून, शनिवार को सांय 4 बजे से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जायेगी, भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलदेव एवं बहन सुभद्रा को रथ पर बैठाकर भक्तगण रस्सी से रथ खींचते हुए हरिनाम संकीर्तन एवं प्रसाद वितरण करते हुए चित्तौड़गढ़ शहर का भ्रमण कराएंगे।
यह रथ यात्रा मीरा मार्केट स्थित इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होकर शास्त्री नगर चौराहा, कलेक्ट्रेट सर्किल, नगर परिषद, चमटीखेड़ा चौराहा, मोक्ष धाम अप्सरा टाकीज, गोल प्याऊ होते हुए सुभाष चौक पर समाप्त होगी।
उल्लेखनीय हैं की मीरा मार्केट में ऋतुराज वाटिका के पास इस्कॉन का मंदिर है जहां भगवान जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा जी की प्रतिदिन सेवा होती हैं एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं गत वर्ष भी इस्कॉन मंदिर द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें तकरीबन 5000 लोग सम्मिलित हुए थे यह रथ यात्रा इतनी आकर्षक थी की पूरे चितौड़गढ़ में लम्बे समय तक इसकी चर्चा हुई थी एवं सभी आयु एवम वर्ग के लोगों ने इसमें आनंद लिया था, इस्कॉन चितौड़गढ़ मंदिर के प्रभारी मधुर मुरली प्रभु ने बताया की शास्त्रों में बताया गया हैं की रथ पर विराजमान जगन्नाथ के दर्शन कोई करता हैं तो वह अतुलनीय पुण्य का भागी हो जाता हैं तथा वह वैकुंठ के पार्षदों के समान सौभाग्यशाली हो जाता हैं और भौतिक संसार से मुक्त होने का पात्र हो जाता हैं, इस दिन जो भी उनके सामने आता हैं उसपर अपनी दिव्य कृपा बरसाते हैं।
उन्होने बताया कि रथ यात्रा सांय 4बजे से शुरू होगी सर्वप्रथम ठाकुर जी को 56 भोग लगाए जायेंगे, उन्हें विशेष श्रृंगार करके भक्त उठाकर रथ तक लेकर आएंगे इसे पहाड़ी विजय उत्सव कहते हैं फिर रथ पर आरती होगी फिर ठाकुर जी के समक्ष शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति एवं जगन्नाथ अष्टकम एवं स्वस्ति वाचन होगा फिर विशेष अतिथियों द्वारा ठाकुर जी के रथ मार्ग के समक्ष झाड़ू लगाई जायेगी एवम फिर हरिनाम संकीर्तन के साथ भक्त ठाकुर जी के रथ को खींचेंगे, नृत्य करेंगे, हरिनाम संकीर्तन के लिए इस्कॉन जयपुर एवम इस्कॉन हनुमानगढ़ मंदिर की टीम बुलाई गई हैं, ड्रोन द्वारा पुष्पवर्षा इत्यादि कार्यक्रम होंगे साथ ही पूरे रथ यात्रा मार्ग में जगन्नाथ जी के प्रसाद का भी वितरण होगा।
इस संबंध में जागरूकता के लिए इस्कॉन से जुड़े भक्त चित्तौड़गढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तन करते पैंपलेट वितरण द्वारा कार्यक्रम की जानकारी लोगो तक पहुंचा रहे हैं ओडिशा के पूरी शहर में जगन्नाथ भगवान का मुख्य मंदिर हैं जो कि चार मुख्य धामों में से एक हैं यहां की रथ यात्रा पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं इस्कॉन मंदिरो द्वारा पूरे विश्व में रथ यात्राओं का आयोजन होता हैं।