
फतहनगर. वाहन चोरों ने आज फिर एक बार कार चोरी का प्रयास किया. कार बीच रास्ते बंद पड़ जाने से वाहन चोर कार को छोड़ गए.
मिली जानकारी के अनुसार नगर की जनता कॉलोनी में चंगेड़ी रोड़ पर बामनिया बंजारा समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा की अल्टो कार घर के बाहर खड़ी थी. जिसे रात्रि को चोर ले गए. गाड़ी उदासी आश्रम से कुछ आगे अग्रसेन सत्यनारायण वाटिका के सामने बंद पड़ गयी. चोरों ने गाड़ी में रखे बैग संभाले. इन थेलो में सामूहिक विवाह सम्मेलन के कागजात थे. कागजात गाड़ी में बिखेर गए. सुबह गाड़ी गायब मिली तो होश फाख्ता हो गए. किसी ने गाड़ी वाटिका के सामने पड़ी होने की सूचना दी. गाड़ी को स्टार्ट करने का चोरों ने प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर गाड़ी वाटिका के सामने ही छोड़ गए.