उदयपुर. राजस्थान में बिपर जॉय अब कहर बरपाने लगा है. चक्रवाती तूफान के असर से शनिवार सुबह से ही बाड़मेर, माउंट आबू, सिरोही, जालौर, उदयपुर, जोधपुर और नागौर में मूसलाधार बारिश हो रही है. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है. बाड़मेर में बाढ़ के हालात बन गए हैं. सिरोही और जालौर में भी बाढ़ के हालात की आशंका जताई है. इधर उदयपुर जिले में चक्रवर्ती तूफान का व्यापक असर देखा जा रहा है. गोगुंदा में गत 24 घंटों में सर्वाधिक 119 एमएम बारिश दर्ज की गई है. कोटडा में 99 एमएम बारिश की सूचना है. झाड़ोल में 40 एमएम, ऋषभदेव में 39, सराड़ा में 36, गिर्वा में 33, कुराबड़ में 31 एमएम वर्षा हुई दर्ज. सेमारी में 26 एमएम, खेरवाड़ा में 24, लसाड़िया में 23, बड़गांव में 22, सलूम्बर में 20, भींडर में 17, नयागांव व झल्लारा में 14-14 और मावली में 11 एमएम बारिश दर्ज की गयी. कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशों पर संपूर्ण प्रशासनिक अमला सतर्क है.