उदयपुर, 20 जून। राज्य के किसानों को कृषि जगत की नवीन तकनीकों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय किसान मेलों की श्रृंखला में उदयपुर संभाग का दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान मेला 26 व 27 जून को उदयपुर में बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सबयार्ड में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मेले में उदयपुर संभाग सहित आसपास के क्षेत्रों से 20 हजार से अधिक किसान भाग लेंगे। कलक्टर ने सरकार की मंशा की अनुरूप इस दो दिवसीय मेले में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने, किसानों को लाभान्वित करने एवं सफल आयोजन के लिए सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न जिलों से पहुंचने वाले किसानों की संख्या व उनके पंजीयन, उनके आवागमन के लिए बसों की व्यवस्थाओं, बसों के रूट चार्ट, कृषकों को किट वितरण तथा प्रति जिला 50 प्रगतिशील किसानों के चयन की सूची तैयार करने तथा जाजम (चौपाल) व सेमीनार आयोजन हेतु कृषकों की भागीदारी आदि को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
लाइव स्मार्ट फॉर्म होगा मुख्य आकर्षण :
कृषि विभाग के उपनिदेशक माधोसिंह चम्पावत ने बताया कि इस दो दिवसीय आयोजन के मुख्य आकर्षण का केन्द्र स्मार्ट फॉर्म का जीवंत प्रदर्शन होगा। इस स्मार्ट फॉर्म में शेड मेट, पॉली हाउस, फार्म पाउंड, ड्रीप सिस्टम, अत्याधुनिक मशीनरी, समन्वित कृषि आदि का जीवन्त प्रदर्शन किया जाएगा जो किसानों को नवीन कृषि तकनीक की जानकारी देगा। इसके अतिरिक्त पशुपालन विभाग की ओर से भी एक फार्म तैयार कर पालतु पशुओं का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा, जिसके उन्नत किस्म के गोवंश, भैंस, मुर्गियां आदि के बारे में किसान व पशुपालकों को उपयोगी जानकारी दी जाएगी।
100 से अधिक स्टॉल्स पर मिलेगी उपयोगी जानकारी :
कृषि उपनिदेशक ने बताया कि इस संभाग स्तरीय मेले में कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विभाग, सहित अन्य संबंधित विभागों की ओर से 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएगी। इन स्टॉल्स पर कृषकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ उन्नत कृषि, नवीन तकनीक, मशीनरी का उपयोग, उद्यानिकी, समन्वित कृषि सहित कृषक हित से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। इन स्टॉल्स में विभिन्न प्राइवेट कंपनियों यथा उर्वरक निर्माता, बीज वितरक व उत्पादक, पेस्टीसाइज, उपयोगी दवाएं आदि स्टॉल भी शामिल होगी।
20 हजार से अधिक किसान लेंगे भाग
किसान मेले में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलेवार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उदयपुर जिले से 4005, बांसवाड़ा से 2880, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद व भीलवाड़ा से 2520-2520 तथा सिरोही से 552 कृषक भाग लेंगे। वहीं इस मेले में महिला कृषकों की भागीदारी रहेगी जिसके तहत उदयपुर से 900, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़ से 450-450, राजसमंद से 180, भीलवाड़ा से 630 व सिरोही से 90 महिला कृषक भाग लेंगी।
यहां बनेंगे चैक पोस्ट :
इस वृहद स्तरीय किसान मेले में किसानों की व्यवस्थाओं के मद्देनजर 5 जगह चैक पोस्ट बनाए गये है। यह चैक पोस्ट श्रीनाथ रेस्टारेंट के सामने बलीचा, टोल नाका के पास हल्दुघाटी, श्री मातेश्वरी मोटर्स के पास पिण्डवाड़ा हाइवे देबारी सर्कल के पास, देबारी पुलिस से पहले और बलीचा स्थित मेला स्थल के पास कार्यरत रहेंगे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>उदयपुर में दो दिवसीय संभाग स्तरीय किसान मेला 26-27 को,संभाग भर से 20 हजार से अधिक किसान लेंगे भाग
फतहनगर - सनवाड