Home>>फतहनगर - सनवाड>>योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधी ग्राउंड में सभी तैयारियां पूर्ण
फतहनगर - सनवाड

योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,जिला स्तरीय कार्यक्रम गांधी ग्राउंड में सभी तैयारियां पूर्ण

अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ ले शहरवासी-योग प्रेमी : कलक्टर
उदयपुर, 20 जून। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार उदयपुर जिले भर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस “योग फ़ॉर वसुधैव कुटुम्बकम“ थीम पर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह गांधी ग्राउंड में सुबह 6 बजे से शुरू होगा। इस वृहद स्तरीय आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग, स्थानीय निकाय विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अधिक से अधिक संख्या में शहरवासियों एवं योग प्रेमियों को इस कार्यक्रम में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लेने का आह्वान किया है। इसके साथ ही कलक्टर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल क्रियान्वयन, विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिये हैं।
कार्यक्रम समन्वयक वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि योग दिवस के मुख्य आयोजन से पूर्व मंगलवार को योग का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम गांधी ग्राउंड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला नोडल अधिकारी आयुर्वेद उप निदेशक डॉ बद्रीनारायण मीणा, मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेश दीक्षित, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ भूपेंद्र शर्मा, सहायक निदेशक डॉ सत्येंद्र सिंह एवं एनसीसी के लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेमशंकर श्रीमाली ने किया। इस अवसर पर उदयपुर संभाग के सुखाड़िया विश्वविद्यालय से योग विषय में प्रथम पीएचडी धारक सन कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ शुभा सुराणा के मंच संचालन में मिनिट टू मिनिट योग प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास करवाया गया। योग विशेषज्ञ गोपाल डांगी, अशोक जैन, मुकेश पाठक, देवाराम राजपुरोहित, प्रीतम सिंह, मोहन सिंह शक्तावत, प्रेम जैन, शारदा जालोरा, कीर्ति जालोरा, दरब सिंह बघेल, मनिता शर्मा, जिग्नेश शर्मा, डॉ इकबाल गोरी, डॉ संजय माहेश्वरी, भानु जैन, उषा शर्मा, सपना नागौरी, पूरण सिंह राठौड़, राजेंद्र जालोरा, नरेश चंद पालीवाल, भंवरलाल सोनी, सुरेश पालीवाल, जमना शंकर पराशर, लोकेश मीणा, लक्ष्मी मीणा, ललिता यदुवंशी, हीरालाल सुथार, गुलाब सिंह राव, मांगी लाल जेलिया, सरला गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, भूपेंद्र शर्मा, आकाश जैन, कमलेश भावसार आदि ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!