फतहनगर। फतह एकेडमी विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी बच्चों से योगा व सूर्य नमस्कार करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान मीना कुमावत ने की। कार्यक्रम का संचालन मनीष यादव ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अध्यापिका पारुल वर्डिया ने सभी विद्यार्थियों को योग के फायदे बताएं एवं सभी विद्यार्थियों से अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने की अपील की। उन्होंने बताया कि योग को नियमित रूप से अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा तभी हम तन व मन से स्वस्थ रह पाएंगे।
फतहनगर - सनवाड