फतहनगर. बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही सांपों के अपने बिलों से निकलने का क्रम शुरू हो गया है. फतहनगर क्षेत्र के प्रसिद्ध स्नेक कैचर गोविंद लाल सुथार में सोमवार को आधा दर्जन स्थानों से सांपों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा. इन सांपों में कुछ अति जहरीले सांप भी थे. सांप को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो जाते हैं वही स्नेक कैचर सुथार जहरीले से जहरीले सांप को भी बड़ी ही आसानी से काबू में कर लेता है. यही कारण है कि फतेह नगर क्षेत्र के अलावा आसपास के गांवो में भी लोग स्नेक कैचर सुथार को सांप पकड़ने के लिए कॉल करते हैं. सांपों के भय से मुक्ति दिलाने वाले स्नेक कैचर गोविंद लाल सुथार का प्रशासन कई बार सम्मान भी कर चुका है.