उदयपुर । जिला कलक्टर ताराचंद मीणा बुधवार को मावली के खेमपुर में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसडीएम श्रीकांत व्यास सहित अन्य अधिकारियों से चर्चा की एवं लाभार्थियों से भी मिले। लाभार्थियों ने बताया कि यहां आकर उन्हें एक ही स्थान पर राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कलक्टर के समक्ष व्यवस्थाओं के लिए संतुष्टि जाहिर की। कलक्टर ने विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का भी अवलोकन किया।
—-000—-
फतहनगर - सनवाड