फतहनगर। यहां पालिका परिसर में चल रहे महंगाई राहत कैंप के अंतिम दिन शुक्रवार को 55 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। शिविर के दौरान अब तक 8322 परिवारों को लाभान्वित किया गया जो 128फीसद उपलब्धि रही।
प्रशासन शहरों के संग अभियान में वार्ड नं. 25 का कैम्प विनायक मन्दिर सामुदायिक भवन फतहनगर में आयोजित हुआ जिसमें 03 पट्टे 69 क, के वितरित किये गये। कैम्प में मावली प्रधान पुष्करलाल डांगी द्वारा महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) राजकीय विद्यालय सनवाड का पट्टा दिया गया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी मावली श्रीकांत व्यास,पार्षद नरेश जाट, गजेन्द्रसिंह रावल,यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष रोनक गर्ग, पूर्व प्रधान बाबुलाल खटीक एवं अधिशासी अधिकारी महावीरलाल पाराशर के हाथों पट्टों एवं गारंटी कार्ड का वितरण किया गया।
कार्य के सहयोग में कम्प्युटर ऑपरेटर कार्मिक दीपक टेलर, देवीदान चारण, अशोक कुमार टेलर, रेवन्तसिंह झाला ने कार्य किया जबकि प्रशासन शहरों संग अभियान में शैलेन्द्र कुमार आजाद, भगवती लाल प्रजापत, करणसिंह, कैलाश प्रजापत, शांतिलाल गमेती आदि उपस्थित रहे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>पालिका ने महंगाई राहत कैंप में अर्जित किया 128 फीसद लक्ष्य,अंतिम दिन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के हाथों बंटे गारंटी कार्ड
फतहनगर - सनवाड